पिछले 10 सालों में 5 बार बॉक्स ऑफ़िस पर टकराईं बड़ी फ़िल्मेें, ऐसा हुआ हाल


 फ़िल्मों की रिलीज़ के लिए त्योहार सबसे बढ़िया मौक़े माने जाते हैं। हर्षोल्लास का वातावरण और छुट्टियां, फ़िल्मों के कारोबार के लिए उत्प्रेरक की तरह काम करते हैं। ख़ासकर, दिवाली जैसे कई दिनों तक चलने वाले त्योहार। इसीलिए दिवाली पर अक्सर देखा गया है कि अक्सर बड़े बजट और कलाकारों की फ़िल्में रिलीज़ की जाती हैं। 


अक्षय कुमार भी ऐसे सितारे हैं, जो दिवाली पर अक्सर अपनी फ़िल्में लेकर आते हैं। इस बार अक्षय की हाउसफुल 4 दिवाली के मौक़े पर 25 अक्टूबर रिलीज़ हो रही है। इस दिन धनतेरस मनाई जाती है। हाउसफुल 4 को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। इस मल्टीस्टारर फ़िल्म में अक्षय के साथ बॉबी देओल, रितेश देशमुख, चंकी पांडेय, राणा दग्गूबटी, शरद केल्कर, कृति सनोन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस दिवाली हाउसफुल 4 को कंपनी देने दो और फ़िल्में आ रही हैं। मेड इन चाइना और सांड की आंख़।


ऐसा कई सालों बाद हो रहा है कि दिवाली पर 3 फ़िल्में रिलीज़ हो रही हों। अगर पिछले 10 सालों में रिलीज़ हुई फ़िल्मों की बात करें तो 5 बार ऐसे मौक़े आये हैं, जब Diwali Clashes की नौबत आयी है। हालांकि इन टक्करों के नतीजे मिले-जुले रहे। यह भी संयोग है कि 2019 से ठीक 10 साल पहले दिवाली पर 3 फ़िल्मों की टक्कर हुई थी।


 


मेड इन चाइना में राजकुमार राव और मौनी राय लीड रोल्स में हैं तो सांड की आंख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर लीड रोल्स निभा रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों ही अदाकाराएं अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन सपेस शेयर चुकी हैं। हाउसफुल 4 से ट्रेड को काफ़ी उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि फ़िल्म 2019 में अक्षय की दूसरी 200 करोड़ी फ़िल्म बन सकती है, मगर बाकी दोनों फ़िल्मों को कम समझना समझदारी नहीं होगी। 


16 अक्टूबर को रोहित शेट्टी निर्देशित 'ऑल द बेस्ट' रिलीज़ हुई, जिसमें अजय देवगन और संजय दत्त लीड रोल्स में थे। इसके साथ एंथनी डिसूज़ा निर्देशित 'ब्लू' और प्रेम सोनी की 'मैं और मिसेज खन्ना' रिलीज़ हुईं। 'ब्लू' में अक्षय कुमार और संजय दत्त लीड रोल्स में थे, जबकि 'मैं और मिसेज खन्ना' में सलमान ख़ान, करीना कपूर और सोहेल ख़ान ने लीड रोल निभाये। मुक़ाबला तगड़ा था, मगर इनमें सिर्फ़ 'ऑल द बेस्ट' ही बॉक्स ऑफ़िस पर सफल रही।


 


दिवाली 2010: Golmaal 3 Vs Action Replayy


2010 में दिवाली पर एक बार फिर अक्षय और अजय आमने-सामने आये। गोलमाल सीरीज़ का तीसरा भाग गोलमाल3, 5 नवंबर को रिलीज़ हुआ। इसके साथ विपुल शाह की एक्शन रीप्ले आयी। स्टार पॉवर के हिसाब से दोनों फ़िल्में बराबर थीं, मगर दर्शकों ने गोलमाल3 के साथ दिवाली मनायी। 


दिवाली 2012: Jab Tak Hai Jaan Vs Son Of Sardar


13 नवंबर को बॉक्स ऑफ़िस पर फिर बड़ा मुक़ाबला हुआ। यश चोपड़ा निर्देशित आख़िरी फ़िल्म 'जब तक है जान' और अश्विनी धीर की 'सन ऑफ़ सरदार' सिनेमाघरों में पहुंचीं। एक तरफ़ शाह रुख़ ख़ान थे तो दूसरी तरफ़ अजय देवगन और संजय दत्त। दोनों फ़िल्में कामयाब रहीं।  


दिवाली 2016: Ae Dil Hai Mushkil Vs Shivaay


28 अक्टूबर को करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय देवगन निर्देशित 'शिवाय' रिलीज़ हुईं। दोनों फ़िल्में सफल रहीं। हालांकि ऐ दिल है मुश्किल ने बेहतर परफॉर्म किया। 


दिवाली 2017: Golmaal Again Vs Secret Superstar 


आमिर ख़ान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' 19 अक्टूबर को रिलीज़ हुई, जबकि 'गोलमाल अगेन' त्योहार के एक दिन बाद 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में पहुंची। रोहित शेट्टी निर्देशित 'गोलमाल अगेन' और अद्वैत चंदन निर्देशित सीक्रेट सुपरस्टार सफल रही हैं। सीक्रेट सुपरस्टार का निर्माण आमिर ख़ान ने किया था। साथ ही स्पेशल रोल में भी दिखे। गोलमाल अगेन अजय की पहली 200 करोड़ी फ़िल्म बनी।


Popular posts
काबुल में गुरुद्वारे पर हमला करने वाले 37 आतंकी गिरफ्तार, 24 घंटे पहले गिरफ्तार हुए इनके सरगना के आईएसआई से गहरे रिश्ते
अस्पताल से ठीक होकर लौटे बेन किंग ने कहा- परिवार के लिए जीना चाहते हैं तो जरा भी रिस्क न लें
कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो रहे न्यूयॉर्क सिटी के आसपास के इलाके, गवर्नर क्यूमो ने कहा- लॉन्ग आइलैंड पर संक्रमण आग की तरह फैल रहा है
Image
जामिया के प्रदर्शनकारी किसी कीमत पर हटने को तैयार नहीं, आंदोलन चला रही कमेटी की अपील भी ठुकराई
'लाल सिंह चड्ढा' के लिए आमिर खान ने फिर बदला अपना लुक, अब क्लीन शेव में नजर आए