बाराबंकीः उर्वरकों की गुणवत्ता एवं निर्धारित मूल्य पर बिक्री की जांच हेतु जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी द्वारा सिद्धौर क्षेत्र के कुल 12 उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर छापे डाले गये। कुल 04 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये, साथ ही 04 उर्वरक विक्रेता मेसर्स यादव खाद भण्डार डिघावां के द्वारा प्रतिष्ठान से गायब होने तथा मेसर्स गुप्ता खाद भण्डार सेमरावां, यादव खाद भण्डार-सेमरावां, प्रज्ञा खाद भण्डार-सेमरावां का उर्वरक प्रतिश्ठान बन्द पाये जाने पर इनको कारण बताओं नोटिस निर्गत की गयी।
जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि रविवार को जनपद में प्राप्त पी0पी0एल0, कोरोमण्डल एवं नर्मदा बायोकेम की रैक से भी कुल 05 नमूने ग्रहित कर परीक्षण हेतु भेजा गया है।
।
उर्वरकों की गुणवत्ता जाॅच करते हुए जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी