समरसता दिवस कार्यक्रम के अन्र्तगत बालकों के अधिकार एवं लैप्रोसी विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का आयोजन

बाराबंकी:  जनपद न्यायाधीश श्रीमती नीरजा सिंह के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी द्वारा दिनांक-05.12.2019 को सेठ एम0आर0 जयपुरिया इण्टर कालेज बाराबंकी में समरसता दिवस कार्यक्रम के अन्र्तगत बालकों के अधिकार एवं लैप्रोसी विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का आयोजन किया गया।


 शिविर में सचिव नन्द कुमार, समरसता दिवस के नोडल अधिकारी विपिन कुमार सिंह, द लैप्रोसी मिशन ट्रस्ट के प्रोग्राम मैनेजर नौशाद हसन असंारी, महेश सिंह, स्कूल के मैनेजिंग चेयरमैन डाॅ0 सुभाष सिंह, चेयरमैन श्री पी0पी0सिंह, स्कूल के सहा0 प्रबन्धक के0के0 सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती भारती मनकानी, कार्डिनेटर तृप्ती पाण्डेय, सुश्री कल्पना मिश्रा, सरिता दिवाकर, सुश्री प्रगती, अन्य अध्यापकगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण लवकुश कनौजिया, सौरभ शुक्ला, मोहित वर्मा, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार भी सम्मिलित हुए।
 
 सचिव नन्द कुमार द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया गया कि बालकों के साथ होने वाले अपराध गंभीर चिन्तन का विषय है जिसके निदान के लिए समाज और न्याय प्रशासन के सभी अंगों को संवेदनशीलता एवं मानवीयता के साथ चिन्तन व क्रियान्वयन करना होगा। बालकों के साथ संवाद कायम करने की आवश्यकता पर और समाज मे घटित होने वाले बालकों के प्रति सामाजिक चेतना विकसित करने पर बल दिया। साथ ही लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण, किशोर न्याय, बाल श्रम उन्मूलन, बालकों के अनिवार्य शिक्षा अधिनियम आदि के उपबन्धों पर चर्चा करते हुए समाज के सजग प्रहरी के रूप में कार्य करने के लिए लोगों से अपील की। इसके उपरांत उनके द्वारा सरकार की योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारियां दी गई। निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा पर भी छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों को बताया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिव्यांग बच्चों को स्वेटर एवं अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान किया गया।


 कार्यालय प्रभारी विपिन कुमार सिंह द्वारा अच्छा स्पर्श एवं बुरा स्पर्श के विषय में आवश्यक जानकारियां देते हुए पाक्सो अनिधियम के विषय में बताया गया। इसके अतिरिक्त मोटर वाहन अधिनियम के विषय में भी जानकारियां दी गई। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा छात्र-छात्राओं से भी यह अपील की गई कि वे अपने बच्चों के दिनचर्या पर भी पैनी नजर रखें। बच्चों के साथ होने वाली छेड़छाड की घटनाएं अक्सर रिश्तेदारों व पास पड़ोस में रहने वालों के द्वारा की जाती है। यदि किसी बच्चे के साथ ऐसी कोई भी घटना घटित होती है तो पुलिस में शिकायत अवश्य दर्ज कराने एवं दोषी को दण्ड दिलाने के लिए भी प्रेरित किया गया है। इसके उपरांत उनके द्वारा संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों को संविधान की शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।


  द लैप्रोसी मिशन ट्रस्ट बाराबंकी के प्रोग्राम मैनेजर नौशाद हसन असंारी द्वारा लैप्रोसी विषय पर विस्तार से जानकारियां दी गई। उनके द्वारा द लैप्रोसी मिशन ट्रस्ट के एैतिहासिक पृष्ठ भूमि की जानकारियां देते हुए कुष्ठ रोग की पहचान, रोकथाम, इलाज एवं कुष्ठ रोगियों के साथ भेेद भाव न करने की अपील की।
 कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका द्वारा किया गया। सहा0 प्रबन्धक श्री के0के0 सिंह द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।


 स्कूल की प्रधानाचार्या भारती मनकानी द्वारा सभी आगन्तुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गयौ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के आयोजन से स्कूल बच्चे लाभान्वित हुए और उन्होनें हर्ष व्यक्त किया।


 


 


Popular posts
काबुल में गुरुद्वारे पर हमला करने वाले 37 आतंकी गिरफ्तार, 24 घंटे पहले गिरफ्तार हुए इनके सरगना के आईएसआई से गहरे रिश्ते
अस्पताल से ठीक होकर लौटे बेन किंग ने कहा- परिवार के लिए जीना चाहते हैं तो जरा भी रिस्क न लें
कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो रहे न्यूयॉर्क सिटी के आसपास के इलाके, गवर्नर क्यूमो ने कहा- लॉन्ग आइलैंड पर संक्रमण आग की तरह फैल रहा है
Image
जामिया के प्रदर्शनकारी किसी कीमत पर हटने को तैयार नहीं, आंदोलन चला रही कमेटी की अपील भी ठुकराई
'लाल सिंह चड्ढा' के लिए आमिर खान ने फिर बदला अपना लुक, अब क्लीन शेव में नजर आए