बाराबंकी: जनपद न्यायाधीश नीरजा सिंह के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी द्वारा 07.12.2019 को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं विशेष गृह किशोरी, तहसील नवाबगंज, बाराबंकी में सवांसिनियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का आयोजन किया गया तथा संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।
शिविर में सचिव नन्द कुमार, संस्था के कर्मचारीगण एवं सवांसिनीगण आदि सम्मिलित हुए।
सचिव नन्द कुमार ने संवासिनियों को सम्बोधित करते हुए उनके संवैधानिक अधिकारों के विषय में बताया गया। संवासिनियों यहां रहते हुए न केवल शिक्षा प्राप्त करेंगी बल्कि उनको विभिन्न कौशल का भी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, जिससे वे अपना आने वाला कल सवांर सके। संवासिनियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी में पैनल अधिवक्ताओं के सहायतार्थ नियुक्त किये गये है जो संवासिनियों को उनके विधिक अधिकारों की प्राप्ति मे ंसहायक की भूमिका निभाते है। जो संवासिनियां ऐसे मामलों में निरुद्ध हैं जिनकी जमानत हुए 02 माह से अधिक का समय बीत चुका है परन्तु वे जमानत दाखिल नहीं कर सकी है वे जमानत शर्तो को कम करने के लिए अनुरोध कर सकती है।
शिविर में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के कर्मचारी, संवासिनी आदि मौजूद रही।