ऑटो एक्सपो 2020 में 12 कारें पेश करेगी रेनो, 7 सीटर एमपीवी ट्राइबर का ऑटोमैटिक वर्जन भी होगा लॉन्च

एशिया का सबसे बड़ा मोटर शो 'ऑटो एक्सपो 2020', 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। कई कंपनियों ने एक्सपो में शोकेस की जाने वाली व्हीकल्स की डिटेल्स जारी करना शुरू कर दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा शो में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करेगी और मारुति सुजुकी 17 व्हीकल्स शो में डिस्प्ले करेगी। फ्रंच कंपनी रेनो ने कंफर्म किया है कि वे शो में 12 कार्स समेत दो नए इंजन पेश करेगी।


रेनो के पब्लिक अफेयर्स एंड कम्यूनिकेशन हेड जतिन अग्रवाल ने बताया 


हम 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को पूरी तरह से तैयार हैं। शो में हम भारतीय बाजार में मौजूद ट्राइबर, क्विड, कैप्चर, डस्टर और लॉजी के बीएस 6 वर्जन पेश करेंगे साथ ही ट्राइबर का ऑटोमैटिक वर्जन भी शो में डेब्यू करेगा। इसके अलावा शो में कुछ कॉन्सेप्ट और इंटरनेशनल मॉडल्स भी लाए जा रहे हैं, जो आगे भारतीय बाजार में एंट्री कर सकतें हैं। शो में तीन से चार कॉन्सैप्ट के तौर पर शोकेस किए जाएंगे। कैप्चर और लॉजी की गिरती हुई सेल्स पर उन्होंने बताया कि हम लोगों के जरूरतों के हिसाब से इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं। पहले बाजार में लॉजी का ऑटोमैटिक वर्जन नहीं था, जिसे शो में लॉन्च किया जाएगा, वहीं हाल ही में कंपनी ने कैप्चर का बीएस6 वर्जन भी लॉन्च किया है। हम नए एमिशन नॉर्म्स के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उम्मीद है कि हमें इसका फायदा मिलेगा।


एक्सपो में F1 रेसिंग कॉन्सेप्ट भी पेश करेगी रेनो




  1.  


    वर्तमान में रेनो की 7 सीटर एमपीवी ट्राइबर, हैचबैक क्विड, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर और लॉजी भारतीय बाजार में मौजूद हैं। कंपनी शो में इनके अपग्रेड वर्जन समेत नए मॉडल्स और ग्लोबल कॉन्सैप्ट शोकेस करेगी जिसमें एफ-1 रेसिंग कॉन्सेप्ट शामिल है। कंपनी ने बताया कि इसके अलावा शो में एक डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक कॉर्नर भी बनाया जाएगा जो फ्यूचर मोबिलिटी को प्रदर्शित करेगा।


     




  2.  


    उम्मीद की जा रही है कि कंपनी शो में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो एचबीसी (कोडनेम HR10) को भी शोकेस करेगी, जिसे पिछले दिनों टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इसे भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू के कॉम्पिटीटर के तौर पर देखा जा रहा है। रेनो एचबीसी में नया 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। इस 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। यह मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सन को भी चुनौती देगी।


     




  3.  


    भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए रेनो 2020-21  में इलेक्ट्रिक हैचबैक झो (Zoe) भी बाजार में उतारने की तैयारी में है। कंपनी इसे भी ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी। कंपनी भारतीय सड़कों और क्लाइमेट के हिसाब से इसकी लगातार टेस्टिंग और मॉडिफिकेशन कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें 90 हॉर्स पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 41kWh बैटरी रहेगी। सिंगल चार्ज में यह 350 किमी. तक चलेगी। इसकी कीमत 14-15 लाख रुपए तक होगी।


     




  4. जुलाई से दिसंबर 2019 के बीच बिकीं रेनो कार्स के आंकड़े


     





























































    माहक्विड कैप्चरट्राइबरडस्टरलॉजी
    जुलाई268424-9439
    अगस्त219132249096724
    सितंबर299518471054478
    अक्टूबर5384222524062248
    नवंबर418211860715056
    दिसंबर55391563175637



Popular posts
काबुल में गुरुद्वारे पर हमला करने वाले 37 आतंकी गिरफ्तार, 24 घंटे पहले गिरफ्तार हुए इनके सरगना के आईएसआई से गहरे रिश्ते
अस्पताल से ठीक होकर लौटे बेन किंग ने कहा- परिवार के लिए जीना चाहते हैं तो जरा भी रिस्क न लें
कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो रहे न्यूयॉर्क सिटी के आसपास के इलाके, गवर्नर क्यूमो ने कहा- लॉन्ग आइलैंड पर संक्रमण आग की तरह फैल रहा है
Image
जामिया के प्रदर्शनकारी किसी कीमत पर हटने को तैयार नहीं, आंदोलन चला रही कमेटी की अपील भी ठुकराई
'लाल सिंह चड्ढा' के लिए आमिर खान ने फिर बदला अपना लुक, अब क्लीन शेव में नजर आए