बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं.
साइना ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय जाकर पार्टी की सदस्यता हासिल की.
सदस्यता लेने के बाद साइना ने कहा, "मेरे लिए ये सब नया है, पर मुझे काफ़ी हद तक अच्छा लगता है राजनीति की जानकारी रखना और उसपर नज़र रखना...तो मुझे अच्छा लग रहा है कि मैं एक ऐसी पार्टी से जुड़ रही हूँ जो हमारे देश के लिए काफ़ी अच्छा कर रही है और मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है नरेंद्र सर से."
29 वर्षीया साइना लंबे समय तक दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं.
उन्होंने अब तक 24 बड़े अंतरराष्ट्रीय ख़िताब जीते हैं जिनमें 2012 के लंदन ओलंपिक का कांस्य पदक भी शामिल है